न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 अगस्त। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवालिक कैंब्रिज स्कूल सेक्टर-7 में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को प्रतिभागी बच्चों में एक से बढ़कर एक कमाल के योगासन किए। कुछ योगासन तो इस तरह के थे कि वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण- दीप प्रज्ज्वलन एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रीनेश मित्तल, शिवालिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आशा कपूर ने किया।
उसके पश्चात योगासन के छात्राओं ने योग का प्रदर्शन किया ।योगासन के अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक , रिदमिक, ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 9 से 14 वर्ष 14 से 18 वर्ष और 18 से ऊपर ओपन वर्ग में ही प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जा रही है। छात्र छात्राओं ने उष्ट्रासन, पादासन, चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, शीर्षासन, तुला आसन, मयूरासन, हलासन, पद्मासन, पिंच मयूरासन आदि का शानदार प्रदर्शन कर किया।
इस प्रतियोगिता में आगरा के लगभग 20 स्कूलों के 300 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें मुख्य डीपीएस, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, एमडी जैन इंटर कॉलेज, बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चे, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल, शिवालिक कैंब्रिज स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल आदि प्रमुख हैं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक सपना लवानिया अग्रवाल, प्रियंका माहौर, नीरजकांत शर्मा, उर्वशी शर्मा, बृजमोहन पाण्डेय, दीप्ति वर्मा, मुकेश राय, शैलजा, आकाश और रेनू आदि थे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर नरेंद्र कुशवाहा, स्वाति सिंह, शिखा झींगरण, अभी सिरोही, डॉ. नेहा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments