👍वाराणसी की संस्था यूथ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स /इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 दिसंबर। कामयाबी का एक ही फार्मूला है, बातें कम मेहनत ज्यादा। यूं ही कहां मिलती है कामयाबी किसी को, मेहनत की चिंगारी में दिन रात जलना पड़ता है। आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा के व्यक्तित्व पर यह बात सटीक बैठती है। दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बेल्ट धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा को वाराणसी की संस्था यूथ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स /इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में नई दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद से लगातार बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सशक्तिकरण कि दिशा में सेल्फ डिफेंस के माध्यम से मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं. 'गर्ल्स इम्पावरमेंट एंड सेल्फ डिफ़ेंस बाईं मार्शल आर्ट ' के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में जाकर आत्मविश्वास भर रहे हैं। महिलाओं को अभी तक 21 निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाकर दो लाख से अधिक छात्राओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुके हैं। इन तमाम कार्यों के लिए पंकज शर्मा को यह लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है।
काफी अलग है औरों से व्यक्तित्व
पंकज शर्मा खुद एक खिलाड़ी और कोच होने के साथ-साथ शिक्षक भी है। ऐसे में वह ट्रेनिंग दे रहे बच्चों के साथ भावनात्मक रूप में गहराई से जुड़े रहते हैं। उन्हें लोगों का ख्याल रखना आता है। पैसा नहीं परिणाम उनके लिए अहम है। जहां ताइक्वांडो प्रशिक्षक बड़ी फीस ले रहे हैं वहीं पंकज शर्मा दयालबाग में महिलाओं के लिए अलग से स्पेशल कैंप लगाकर उन्हें फ्री प्रशिक्षण प्रतिवर्ष देते हैं। ताइक्वांडो गेम्स में भी पंकज शर्मा द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ी आज एक अच्छे कोच बनकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में खिलाड़ी जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
कामयाबी का कारण
ताइक्वांडो खेल के प्रति पंकज शर्मा का जुनून और समर्पण तो उनकी कामयाबी का गहरा राज है लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि किसी भी पुरुष की कामयाबी के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है। अपने माता-पिता से मिले सपोर्ट के बाद पंकज शर्मा की धर्मपत्नी संगीता शर्मा की उनके कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है। हर महिला कैंप में उनकी मौजूद प्रशिक्षण बालिकाओं और महिलाओं की हिचक को दूर करती है और महिला खुलकर अपनी बात रख पाती है और सीखती हैं। पंकज शर्मा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव भी हैं।
पंकज शर्मा को उनके द्वारा किए गए कार्यों को यूथ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा रहा है। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी, सिकंदरा पर वाराणसी से आगरा आई निदेशिका शबा ख़ान एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बुके, प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज़िला ताइक्वांडो संघ आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, हिलमैन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. अविनाश पोखरियाल, प्रधानाचार्या अंशु पोखरियाल, अभिभावक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
0 Comments