राधा, रोहिणी, ओम कुमारी, एमएन और एसएस नेगी बने टेबल टेनिस चैंपियन



-यूपी स्टेट मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 जनवरी। प्रथम यूपी स्टेट मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार सात जनवरी को संपन्न हो गई। तिरुपति स्पोर्ट्स एकेडमी शास्त्रीपुरम में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के विजेता घोषित किए गए।
जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव एवं आयोजन सचिव डॉ. अलका शर्मा के अनुसार 40+महिला वर्ग में ओम कुमारी (लखनऊ) विजेता, पल्लवी सिंह (मुरादाबाद) उपविजेता, मोनिका गोयंका (प्रयागराज) तीसरे स्थान पर रहीं। 50+महिला वर्ग में राधा तिवारी (प्रयागराज) विजेता, आभा पांडे (प्रयागराज) उप विजेता, 60+महिला वर्ग में रोहिणी मराठे(गाजियाबाद) विजेता, संध्या पांडे (प्रयागराज) उपविजेता रहीं। 75+पुरुष वर्ग में एमएन खरे (लखनऊ) विजेता,  केके शर्मा (गाजियाबाद) उपविजेता, कर्नल एसएम कुंजुरू (आगरा) तृतीय स्थान पर रहे। 
70+पुरुष वर्ग में वीएम अग्रवाल (गाजियाबाद) विजेता, सुरेंद्र कुमार विनोदिया (गौतम बुद्ध नगर) उपविजेता, डॉ. संजय मुंशी (प्रयागराज) तृतीय, कमरुद्दीन (गौतम बुद्ध नगर) तृतीय रहे। 65+ पुरुष वर्ग में एसएस नेगी (लखनऊ) विजेता, सत्येंद्र शर्मा (मेरठ) उपविजेता और जनरल आरएन मसालदान (गाजियाबाद) तृतीय और शंकर राम (लखनऊ) तृतीय रहे। 60+पुरुष वर्ग में दीपक सिंह (प्रयागराज) विजेता, सरोज पांडे (प्रयागराज)उप विजेता और वीके श्रीवास्तव (लखनऊ) तृतीय रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलदीप कोहली रहे। विशिष्ट अतिथि चेताली शर्मा रहीं। इस अवसर पर चेयरमैन वेटरंस कमेटी डॉ. संजय मुंशी, राजकुमार कपूर सह सचिव टीटी एसोसिएशन, टेबल टेनिस कोच जुनैद सलीम, विशाल सेहरा, हिमांशु अग्रवाल ,दीपक शर्मा , सौरभ रावत आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अतिन रस्तोगी (लखनऊ) रहे।

Post a Comment

0 Comments