सेपकटकरा: जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता के पहले दिन यंगस्टर्स, डिफेंस कॉलोनी क्लब और स्टेडियम ने जीते मैच


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 जनवरी। प्रथम ओपन जिला स्तरीय सेपकटकरा  चैंपियनशिप के पहले दिन आज मंगलवार को एक दर्जन से ज्यादा  रोमांचक मुकाबले खेले गए।
सर्वोदय इंटर कॉलेज में खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रशस्ति श्रीवास्तव ( मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे) एवं डॉ सुकन्या शर्मा (एसीपी, कोतवाली व वुमन क्राइम  ) ने किया। प्रतियोगिता में कुल 22 टीम में प्रतिभा कर रही हैं जिसमें से पहले दिन 14 मैच खेले गए।



आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं
यंगस्टर्स क्लब ने बरौली योद्धा को, डिफेंस कॉलोनी फुटबॉल क्लब ने भारतीय बल विद्या मंदिर को, होराइजन कंपटीशन स्कूल ने शिवदयाल स्पोर्ट्स एकेडमी को, स्टेडियम बी टीम ने   परिश्रम इंस्टीट्यूट को,  होराइजन कंपटीशन स्कूल  ने कुआं खेड़ा स्पोर्ट्स एकेडमी ए को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया
आयोजन समिति के सचिव रविंद्र गौतम ने बताया कि कल बुधवार  3 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल ओर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।
इस अवसर  पर विद्यालय की प्रधानाचार्य  वंदना कुशवाह, प्रबंधक  मनोरमा चौहान, जिला सेपकटकरा संघ, आगरा के  अध्यक्ष अनिल वर्मा, सचिव यतेंद्र शर्मा,  अंकुश कुमार, ज्योति जैन, मधु, प्रीति गुप्ता  आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निर्णायकों के रूप में  योगेश वर्मा, सनी कुमार, मोहित यादव, दीपक यादव, पवन यादव आदि  अपनी भूमिका निभाई
आयोजन समिति के अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह  कल 3 जनवरी को  शाम 3:00 बजे सर्वोदय इंटर कॉलेज के विद्यालय प्रांगण  में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments