Image

आज तो मेरे झूलेलाल आए ज्योतियों वाले लाल आये

-गिरधर महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रसिद्ध गायकों ने गाये भजन


- श्री भोग साहब और भंडारे के बाद सिंधी समाज के तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुए



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। ' आज तो मेरे झूलेलाल आए ज्योतियों वाले लाल आये, प्रेमी प्यारे प्रेम से कहो जय जय झूलेलाल आये.....।  एक के बाद एक ऐसे भजनों से गूंजता रहा काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर। मौका था सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन का। संकीर्तन के बाद श्री अखंड पाठ साहब का भोग हुआ। भंडारे के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हो गए।
काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में तीन दिन तक भक्ति, श्रद्धा, प्रार्थना के साथ गुरु तथा ईश्वर पर विश्वास  की गंगा बहती रही। सिंधी समाज की महिला एवं पुरुषों ने हर दिन बड़ी संख्या में भाग लिया। रविवार को भजन गायक किशोर हीरानी और बल्केश्वर स्थित जय झूलेलाल मंदिर से आयी सतनाम साक्षी गायक मंडली ने एक के बाद एक भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध और झूमने पर विवश कर दिया। कंचन द्वारा गाए गए भजन.. आज तो मेरे झूलेलाल आए....। भजन ने मौजूद लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया।
श्री अखंड पाठ साहब के विराजमान होने से लेकर श्री भोग साहब और भंडारे के प्रसाद वितरण तक सत्संग और भजन कीर्तन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। इसके अलावा मंदिर के महंत पंडित बंटी महाराज ने इन तीन दिनों में श्रद्धालुओं को गुरु की महिमा समझाई। सत्संग के माध्यम से लोगों को एक दूसरे की सहायता करने, जरूरत में काम आने और समाज के हित में कार्य करने का संदेश दिया। मंदिर के साथ-साथ सिंधी समाज के घरों में भी महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। भगवान और गुरु का गुणगान किया।
रविवार सुबह पूजा अर्चना के बाद भजन गाये गए। फिर श्री भोग साहब हुआ और भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि इस मौके पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, डॉ. वेद प्रकाश, चन्द्र प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, सुन्दर लाल हर्जानी, प्रदीप कुमार, बबलू भाई, गिरधारी लाल कुकरेजा, कमल छाबड़िया, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, हासानन्द  दियालानी,  विनय शर्मा, पंडित गौरी शंकर शर्मा, राम चंद गुरनानी, जाजन भाई, जेके  मदनानी, नन्द लाल आयलनि  तरुण हर्जानी, बाबू दयानी, नारी महाराज, पूजा शर्मा, निर्मला मदनानी, कामिनी शर्मा,विदिशा शर्मा, कोमल, सोनिआ, होलाराम हर्जानी, योगेश रखवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments