Image

फिरोजाबाद की आरआर क्रिकेट एकेडमी मान्या को हराकर आगरा में अंडर-19 क्रिकेट चैंपियन बनी

 टूर्नामेंट की विजेता आरआर क्रिकेट एकेडमी को विनर ट्रॉफी प्रदान करते डिस्ट्रिक्ट  क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन डावर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरधर शर्मा। साथ में मौजूद अन्य अथितिगण। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। फाइनल में आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा को 82 रन से हराकर खिताब जीता।
फाइनल मैच में टॉस आरआर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए। टीम के लिए मोहित ने 51 गेंद में 55 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। खेमू पाल ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए। विकास कश्यप ने 29 और हर्ष ने 20 रन का योगदान दिया। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से वरुण चाहर, मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप सिंह, शोभित और सत्या कुमार को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी की टीम 32.4 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से कुलदीप सिंह ने 68 गेंद में 55 रन बनाए। वरुण चाहर ने 23 और मोहित शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया। आरआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्ष ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए। अनिकेत सिंह और सकुल शाक्य ने दो-दो विकेट लिए।
फाइनल का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हर्ष को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभि अग्निहोत्री रहे। बेस्ट बल्लेबाज मोहित शर्मा, बेस्ट गेंदबाज सकुल शाक्य रहे।
इस टूर्नामेंट की खास विशेषता यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में कुल 8 शतक लगे। आगरा के लिए यह रिकॉर्ड है। टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत  स्कोर मान्या क्रिकेट एकेडमी के मोहित शर्मा ने (187 रन ) बनाया।
मैचों में अंपायरिंग असीम पाल (बाबुल) और वकार अहमद ने की। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रमुख उद्यमी पूरन डावर ने प्रदान किए। समापन समारोह की अध्यक्षता आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. गिरधर शर्मा ने की। इस दौरान ओम सेठ, बलदेव भटनागर, रमन दीक्षित, सर्वेश भटनागर, अजय कदम, विजय भार्गव, अतुल सोलंकी, देवेश जैसवाल, मधुसूदन मिश्रा, राम मोहन कपूर, डॉ. यूनुस, वसी उल्लाह, तजिंदर सिंह, नरेंदर सिंह ढिल्लन, इकराम हुसैन, शमीम, अभिजीत ढिल्लन, दीपक गुप्ता, राहुल बृजवार, राहुल प्रजापति, दयाशंकर शर्मा, अरुण दुबे, अशोक राजौरा आदि मौजूद रहे।

 टूर्नामेंट में कुल आठ रिकॉर्ड शतक बने 

टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया। इनमें से स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी, मान्या क्रिकेट एकेडमी और विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी के दो-दो बल्लेबाजों ने शतक बनाए। सियाराम क्रिकेट एकेडमी और जी डी गोयनका चाहर एकेडमी के एक-एक बल्लेबाज ने शतक बनाया।

खास बात यह रही कि आरआर क्रिकेट एकेडमी शानदार खेल दिखाकर खिताब जीतने में सफल रही लेकिन उसके किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया। फिर भी टीम संपूर्ण प्रयास से चैंपियन बन गई।

 शतक बनाने वाले बल्लेबाज

  • मोहित शर्मा ( मान्या क्रिकेट एकेडमी) 187 रन, 3 दिसंबर लाला सियाराम एकेडमी के खिलाफ
  • कार्तिक शर्मा (जी डी गोयनका चाहर एकेडमी) 126 रन, 10 दिसंबर ताज क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ 
  • उत्कर्ष (विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी) 119 रन, 14 नवंबर जी डी गोयनका चाहर एकेडमी के खिलाफ
  • अभि अग्निहोत्री (स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी) 113 रन, 13 नवंबर जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ
  • मानव (स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी) 108 रन,  25 नवंबर लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ
  • धर्मेंद्र गुर्जर ( लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ) 103 रन,सोनेट क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ
  • आर्यन ( मान्या क्रिकेट एकेडमी ) 101 रन, 16 नवंबर ताज स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ
  • अमन ( विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ) 100 रन, 22 नवंबर, ताज स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ


Post a Comment

0 Comments