| राहुल चाहर और दीपक चाहर |
चेन्नई सुपर किंग सबसे महंगे
खिलाड़ी बने, धोनी से आगे
- छोटे भाई राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा
मुकेश उपाध्याय, न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 फरवरी। आगरा की क्रिकेट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। आगरा के दो क्रिकेटर भाइयों ने करोड़ों की छलांग लगाई है। दीपक चाहर के लिए आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने इतिहास की सबसे मोटी बोली लगाई और उनको 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इससे वह इस साल की नीलामी में दूसरी सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग की इस बार की नीलामी में दीपक चाहर से आगे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईशान किशन को उनकी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में चुना है। ईशान किशन ने इस साल की नीलामी में श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया, जिन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
दीपक चाहर दोबारा से सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे। वहीं दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दीपक चाहर और राहुल चाहर की यह लंबी छलांग है। वर्ष 2018 आईपीएल नीलामी में दीपक चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि उनके भाई राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था।
आज की नीलामी के बाद दीपक सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो गए हैं। आईपीएल 2022 के लिए उन्हें सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा पैसे मिलेंगे। धोनी को सीएसके ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
दीपक चाहर ने अभी तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से हिस्सा लिया है। वर्ष 2018 से वे सीएसके साथ हैं। यहां वे मुख्य गेंदबाज रहे हैं। टीम को 2018 व 2021 में चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही।
वर्ष 2018 के बाद से पावरप्ले में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद ट्रेंट बोल्ट का नंबर है लेकिन चाहर उनसे 15 विकेट आगे हैं।
क्या कहा दीपक चाहर ने
दीपक और राहुल की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है। आईपीएल में नीलामी के बाद न्यूज़ स्ट्रोक से एक बातचीत में दीपक चाहर ने कहा कि उनकी इच्छा यही थी कि वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ दोबारा जुडें। उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई और आज नीलामी के दौरान उन्हें जिस कीमत की उम्मीद थी, वह भी मिल गई। इस बड़ी कीमत में बिकने के बाद उनकी जिम्मेदारी टीम के लिए और बढ़ गई है, जिसे वह पूरी दमदारी से निभाएंगे।
पिता लोकेंद्र चाहर दिखे संतुष्ट
दीपक चाहर के पिता और कोच लोकेंद्र चाहर ने बातचीत में कहा कि दीपक चाहर ने जिस तरह का शानदार परफॉर्म भारतीय टीम के लिए और आईपीएल में लगातार किया है, उससे उसे इसी तरह के इनाम की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि एक ऑलराउंडर की भूमिका में अब दीपक टीम इंडिया और आईपीएल के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है। मैं दीपक के लिए पूरी तरह संतुष्ट हूं।
राहुल चाहर को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल को कम से कम दो करोड़ रुपये कम कीमत मिली। हालांकि उन्होंने माना कि यह खेल का हिस्सा है और टीम की अपनी लिमिटेशन होती हैं।
आगरा से मिल रही बधाइयां
दीपक चाहर और राहुल चाहर को मिली बड़ी कामयाबी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के मैच रेफरी रहे केके शर्मा ने कहा कि यह आगरा के क्रिकेटरों को मोटिवेट करेगा। यह सफलता इन दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और उनके पिता तथा अब तक के सफर में आए तमाम प्रशिक्षकों की तपस्या का फल है।
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष पूरन डावर, सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, तजिंदर सिंह, केके उपाध्याय, क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह, प्रवेश भारद्वाज, हेमलता काला, तपेश शर्मा, मोहम्मद सद्दीक, निशात हुसैन, रमन दीक्षित, धीरज शर्मा, जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, रीनेश मित्तल आदि ने बधाई दी।

0 Comments