न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली/आगरा, 20 दिसंबर। इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने 7वें राष्ट्रीय सिख गेम्स के अंतर्गत आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और आगरा का नाम रोशन किया।
जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के अध्यक्ष डॉ. एम.सी. शर्मा ने बताया कि सिख फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 20 व 21 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के नजफगढ़ स्थित कांत दर्शन पब्लिक स्कूल, नागली, सकरवती के इंडोर हॉल में सातवें राष्ट्रीय सिख गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो स्पर्धा में आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत स्पर्धा में टेक इक कोरियो, खिमजांग, ताबेक, पिगवोंन एवं शिपजिन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसके अतिरिक्त टीम पूमसे स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम, जिसमें पंकज शर्मा, संतोष कुमार एवं सरदार अजय पाल सिंह शामिल हैं, फाइनल में पहुंच चुकी है।
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी द्वितीय सिख एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


0 Comments