स्प्रिंगडेल ने जीता अंडर-14 निर्मला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट

 विजेता स्प्रिंगडेल क्रिकेट  टीम और उसके कोच


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा 14 फरवरी। श्रीमती निर्मला देवी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है।
डॉ. सूरजभान क्रिकेट स्टेडियम रोहता में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीके गुप्ता एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। युवराज तोमर ने 43, शौर्य पचौरी ने 25 तथा कार्तिक तोमर ने 22 रनों का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ चौधरी और मोनू ने 3-3 विकेट लिए जबकि किशन, मयंक और अमित ने 1-1 विकेट लिए। 
जवाब में स्प्रिंगडेल एकेडमी ने 28.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मयंक रावत ने 56, हिमांशु सागर ने 24, तथा किशन ने 20 रनों का योगदान दिया। पीके गुप्ता एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिकेय वार्ष्णेय ने 3 विकेट लिए जबकि निशांत, कान्हा और राघव ने 1-1 विकेट लिए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी मयंक रावत को घोषित किया गया। बेस्ट बॉलर कार्तिकेय,  बेस्ट बैटर लवकुश बघेल रहे।
 आयोजन सचिव निखिल शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण ब्रजेश जादौन, दिलबर रावत, सत्यप्रकाश और परविंदर यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments