👉निखिल बाजपेई एवं विशाल पुंडीर रहे उपविजेता
👉किरीत, जितेंद्र भारद्वाज एवं सुरेंद्र रहे तीसरे स्थान पर
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 फरवरी । वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस के अवसर मां गायत्री बैडमिंटन, एकेडमी वायु विहार रोड, आगरा पर एक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ के के के गौतम (ज्वाइंट कमिश्नर कॉरपोरेट वाणिज्य कर, आगरा) ने फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि संजय कुशवाहा ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक, वाणिज्य कर, आगरा) मौजूद रहे।
प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली गई सिंगल्स में 8 खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखलाया वहीं डबल्स में 16 खिलाड़ी शामिल हुए ।
शुरुआती मुकाबले जीतकर पहले सेमीफाइनल में सेमीफाइनल में निखिल वाजपेई ने कीर्ति कुमार गौतम को 21-18 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में रवि गोयल ने नदीम को 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला निखिल वाजपेई एवं रवि गोयल के बीच खेला गया। इसमें रवि गोयल ने निखिल वाजपेई को 15- 05, 15-03 से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
डबल्स मुकाबले के पहले सेमीफाइनल में विशाल पुंडीर व निखिल वाजपेई की जोड़ी ने धुरंधर युवा खिलाड़ी जितेंद्र भारद्वाज व सुरेंद्र बहादुर की जोड़ी को 21-11 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में एमपी सिंह वह रवि गोयल की जोड़ी ने जीपी सिंह और नदीम की जोड़ी को 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एम पी सिंह व रवि गोयल की जोड़ी ने विशाल पुंडीर और निखिल वाजपेई की जोड़ी को 09-15, 15-12, 15-08 से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
तीसरे स्थान के लिए सिंगल्स में किरीत कुमार गौतम ने नदीम को 21-13 से हराया। वहीं डबल्स मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए जितेंद्र भारद्वाज व सुरेंद्र बहादुर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और जीपी सिंह व नदीम की जोड़ी को 21-15 से हराया।
रेफरी एवं अंपायर संतोष तिवारी,अक्षत शर्मा, सुमित चाहर एवं शुभम सोलंकी रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैडमिंटन संघ आगरा के अध्यक्ष विनोद सीतलानी रहे। उन्होंने सभी विजेताओं और उप विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मां गायत्री बैडमिंटन एकेडमी के संस्थापक बृज बल्लभ सारस्वत, विनोद सीतलानी (अध्यक्ष, आगरा बैडमिंटन संघ), निखिल वाजपेई (डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, आगरा), जी पी सिंह (डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, आगरा), सुरेंद्र बहादुर (डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, आगरा), विशाल पुंडीर (डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, आगरा) इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments