न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 फरवरी। प्रथम गोयनका फुटबॉल लीग फोर्ट स्ट्राइकर ने बीएम टाइगर को 2-1 से हराकर जीत ली है।बिचपुरी रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया।
लीग का फ़ाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने विजेता बनने के लिए पूरी ज़ोर आजमाइश की और अंत मे फोर्ट स्ट्राइकर टीम लीग का ये अंतिम मैच 2-1 से जीतने में सफल रही।
फोर्ट स्ट्राइकर की ओर से मॉरिस व विकास ने एक -एक गोल किया। वहीं बीएम टाइगर की तरफ से सुमित ने एकमात्र गोल किया। इस मैच के मन ऑफ द मैच फोर्ट स्ट्राइकर के अनिमेष शर्मा रहे। टीम के कप्तान तेजपाल सक्सेना ने कहा कि आज तक आगरा में इस तरह का टूर्नामेंट नहीं कराया गया। यह टूर्नामेंट अब आगरा में फुटबॉल प्रेमियों के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, अनुपम तिवारी, टीका राम थापा, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। लीग के दौरान मैचों में रेफरी की भूमिका संदीप यादव, मनोज गांधी, परमजीत सिंह, योगेश वर्मा, प्रद्युत और विजय पाठक ने निभाई।
0 Comments