रोहित बने टेस्ट कप्तान, रहाणे और पुजारा बाहर, टीम घोषित

 


 श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम

की घोषित, सौरभ नया चेहरा 


न्यूज़ स्ट्रोक
मुंबई, 19 फरवरी। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम का आज ऐलान किया गया। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अब तक वनडे और टी-20 में टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा अब विराट कोहली की जगह पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं। जसप्रीत बुमराह टीम के उप कप्तान होंगे। रोहित शर्मा को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया था। मगर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रोहित शर्मा पूरे दौरे से बाहर हो गए थे।
भारत और श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्‍ट 4 मार्च से शुरू होगा। श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। इन खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे बड़ा है। वहीं ईशांत शर्मा और दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी बाहर कर दिया गया है। टीम में केएस भरत, प्रियांक पांचाल और सौरभ कुमार जैसे नए चेहरों को लिया गया है।
सबसे चौंकाने वाला सिलेक्शन सौरभ कुमार का हुआ है। 28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सौरभ को टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सौरभ को हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। बागपत के रहने वाले सौरभ कुमार भारत की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं। सौरभ ने 2014 में सर्विसेज की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहला रणजी मैच खेला था। बाद में वे अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने लगे।
सौरभ कुमार ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट लिए हैं। वे 16 बार पारी में पांच विकेट और 6 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं।
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान ), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.

टी-20 सीरीज टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन ( विकेटकीपर ), दीपक चाहर, वेंकटेश्वर अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा युज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार हर्षल पटेल जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान ), आवेश खान।


Post a Comment

0 Comments