कुलदीप सिंह का शानदार शतक, स्टार नेक्स्ट एकेडमी फाइनल में

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 फरवरी। कुलदीप सिंह के बेहतरीन शतक की बदौलत स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग के फाइनल में जगह बना ली है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में आज मंगलवार को स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी को 19 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर खेले गए इस मैच में विजेता टीम ने 39 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 194 रन बनाए। कुलदीप सिंह ने 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। शिवम रावत ने 38 रन बनाए। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन वर्मा ने 3 विकेट लिए।
 जवाब में 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी 39.4 ओवर में  175 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से लकी पाराशर ने 37 रन का योगदान दिया। स्टार नेक्स्ट के लिए अनुज ठाकुर ने चार और ईशांत ओबरॉय ने तीन विकेट लिए। स्टार नेक्स्ट के कुलदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि कल सुबह 9:00 बजे से आरबीएस क्रिकेट एकेडमी और स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments