उत्तीर्ण हुए अंपायर जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव संजय गौतम के साथ। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा,21 फरवरी । बीते दिसंबर माह में कृष्णा डिग्री कॉलेज बमरौली कटारा में आयोजित हॉकी अंपायर परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें आगरा से भी कई महिला एवं पुरुष उत्तीर्ण हुए हैं।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने बताया कि इस अंपायर परीक्षा में आगरा से पास हुए नाम इस प्रकार हैं:
आनंद कुमार, गोपाल सिंह भदौरिया, प्रवीण गोला, जितेंद्र सिंह, महेश बघेल, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सिंह, (बॉबी ) गौरव कुमार , फिरोज खान, विष्णु कुमार, कुमारी पूजा और रिंकी अग्रवाल।
यह सभी अंपायरिंग परीक्षा देकर पहली बार अंपायर बने हैं।
जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि जो लोग अगले सेकंड क्लास के लिए जो अप्रूव्ड हो गए हैं, उनके नाम इस प्रकार है:
धर्मेश सिंह, अमित सक्सेना, शाहिद अली, प्रशांत शुक्ला, नितिन कुमार सक्सेना, विपिन कुमार, कुमारी आशा, मोना अग्रवाल, मधु कुमारी, बेवी कुमारी, सृष्टि उपाध्याय और अमीनुल्लाह खान।
संजय गौतम ने बताया कि यह खिलाड़ी अब एक कैटेगरी ऊपर सीनियर अंपायर हो गए हैं। इन सभी के अंपायर बनने एवं सेकंड क्लास अप्रूव्ड होने पर मीनाक्षी पोपली सोमदत्त, जय शंकर यादव, संजय तिवारी और रीनेश मित्तल आदि ने बधाई दी है।
0 Comments