न्यूज़ स्ट्रोक
कोलकाता, 13 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुखर आलोचक और बॉलीवुड एवं बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री रूपा दत्ता को कोलकाता में बिधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने पॉकेटमारी के आरोप में शनिवार (12 मार्च) को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महानगर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पाकेटमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
रूपा से पाकेटमारी किए गए कई मनी बैक बरामद हुए हैं, जिनमें कुल 75.000 रुपये मिले। पुलिस का आरोप है कि रूपा कोलकाता पुस्तक मेले में पॉकेटमारी कर रही थी और कूड़ेदान में चोरी के बैग को फेंकते हुए गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों ने देखा था।
पुलिस का दावा है कि जब रूपा की तलाशी ली गई तो उनके पर्स में 75,000 रुपये मिले और इस रुपये को लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। उसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर बिधाननगर उत्तर थाना लेकर आई और उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की।
इस मामले में पुलिस आगे की जांच की जा रही है कि इस क्या इस अपराध में रूपा के साथ कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल था। रूपा दत्ता पहले भी सुर्खियों में रही हैं, जब उन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया था। इसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक का पहला नाम था। हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ ठोस नहीं मिला था।
0 Comments