![]() |
| गौरव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते अभिजीत ढिल्लन। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 मई। भगवती प्रसाद जैसवाल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गोयनका चाहर एकेडमी ए टीम ने विविधा क्रिकेट एकेडमी ए टीम को 248 रन के बड़े अंतर से बुरी तरह रौंद दिया। टीम की शानदार जीत में गौरव सिंह के शानदार शतक और युवराज की बेहतरीन गेंदबाजी का योगदान रहा।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी पर शुरू हुए टूर्नामेंट के इस मैच में जीडी गोयनका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जवाब में विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी की टीम महज 69 रन पर सिमट गई। गोयनका चाहर की ओर से गौरव सिंह ने 84 गेंद में 112 रन की शानदार पारी खेली। इसमें 17 चौके शामिल रहे। इसके अलावा मयंक सोगरवाल ने 64 गेंद में 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 185 रन की शानदार भागीदारी रही। आयुष सोलंकी ने 31, शिवम ने 30 और नीतीश ने 19 रन बनाए। विविधा की ओर से युवी बघेल ने दो विकेट लिए। अभिनव, समर्थ और रुचि ने एक -एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा की टीम गोयनका चाहर एकेडमी के गेंदबाजों का बिल्कुल भी सामना ना कर सकी और 79 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ने 66 गेंद में आठ चौकों की मदद से 36 रन बनाए। राखी शर्मा ने दो और रुचि अग्रवाल ने एक रन बनाया। गोयनका चाहर एकेडमी की ओर से युवराज ने 4 और आदित्य यादव ने दो विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने वाले गौरव सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुरस्कार आयोजन सचिव अभिजीत ढिल्लन ने प्रदान किया।
मैच के दौरान सुजाता जैसवाल, पराग जैन, केशव अग्रवाल, इंद्रजीत गिल मौजूद रहे।


0 Comments