![]() |
दीपांशु अत्री को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते द्रवित शर्मा। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 मई। कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेली जा रही द्वितीय सौमिक वर्मा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी को 58 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इसमें दीपान्शु अत्री ने 90, कृष्ण सारस्वत ने 64 व सौरव सिंह ने 48 रन का योगदान दिया। फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष्क यादव व नवनीत ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी की टीम 38.2 ओवरों में 213 ही बना सकी।फिरोजाबाद की ओर से तनिष्क यादव ने 70, आदर्श ने 34 व नवनीत ने नाबाद 34 रन बनाये। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपान्शु जादौन ने 3 व अर्पित शर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपान्शु अत्री को आयोजन सचिव द्रवित शर्मा ने दिया।
0 Comments