आगरा के बास्केटबॉल खिलाड़ी राजकुमार अत्रि का चयन अंडर-16 इंडियन कैंप में


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 05 मई। ताजनगरी के बास्केटबॉल खिलाड़ी राजकुमार अत्रि का चयन बैंगलुरू में चल रहे भारतीय बास्केटबॉल अंडर-16 टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और आगरा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव ने बताया कि आगरा के लिए यह गर्व की बात है। बास्केटबॉल खिलाड़ी राजकुमार अत्रि  आर्मी पब्लिक स्कुल का छात्र है।
सयुंक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि यह शिविर दो मई से शुरू हुआ था जो 10 जून तक चलेगा। यहां से चयन होने के बाद आगरा का होनहार खिलाड़ी 12 से 19 जून 2022 तक दोहा, कतर मे होने वाली अंडर -16 फीबा एशियन चैंपियनशिप मे भारतीय बास्केटबॉल टीम का हिस्सा होगा। राजकुमार के चयन पर आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रूपाली गुप्ता और आगरा बास्केटबॉल संघ के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए राजकुमार अत्रि को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments