Image

आगरा में मल्टीस्टोरी फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाने को मंजूरी

लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की बैठक में भाग लेते आगरा से लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग। साथ हैं अध्यक्ष नवनीत सहगल, प्रबंध निदेशक राम यज्ञ दत्त शर्मा एवं अन्य।

फाउंड्री नगर में बनेगी यूपी की पहली उद्योग आधारित ग्रीन बिल्डिंग
डीपीआर के बाद आगरा और कानपुर को मिली मंजूरी
सवा सौ करोड़ रुपये का प्रस्तावित है आगरा प्रोजेक्ट
240 व्यावसायिक यूनिट बनेंगी, लोगों को मिलेगा रोजगार


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 मई। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के बैनर तले ताजनगरी के फाउंड्री नगर क्षेत्र में यूपी की पहली बहुद्देशीय-बहुमंजिली उद्योग आधारित ग्रीन बिल्डिंग जल्दी ही आकार लेगी। उसे मंजूरी मिल गई है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष और आगरा के प्रमुख उद्यमी पिछले दो सालों से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास कर रहे थे। 
गुरुवार को लखनऊ में नवनीत सहगल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई। राकेश गर्ग ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से आगरा के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

125 करोड रुपये की आईडी लागत
आगरा के इस मल्टीस्टोरी फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में भूतल सहित चार तलों पर कुल 240 यूनिट बनाई जाएंगी। निर्माण में लगभग डेढ़ साल का वक्त लगेगा। लगभग सवा सौ करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च इस प्रोजेक्ट के निर्माण में आएगा। इससे सैकड़ों उद्यमी लाभान्वित होंगे, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
यूनिट लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी। यहां पर उच्चतम न्यायालय द्वारा टीटीजैड के मापदंड पूरे करने वाले प्रदूषण रहित उद्योग लगाए जा सकेंगे। इनमें गारमेंट इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट हाथरस रोड पर फाउंड्री नगर में बनाया जाएगा।

 ये हैं प्रोजेक्ट की विशेषताएं

यह क्षेत्र यूपी स्टेट इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी के इंडस्ट्रियल एरिया का हिस्सा है। रामबाग क्रॉसिंग से हाथरस रोड पर एक किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे से 10 किलोमीटर और यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन से यह प्रोजेक्ट लगभग तीन किलोमीटर दूर है। इसका मुख्य प्रवेश नेशनल हाईवे से रहेगा। प्रस्तावित प्रोजेक्ट स्थल पर दोनों तरफ 18 मीटर चौड़ी रोड है। यहां 24 घंटे यातायात के साधनों की निर्बाध आवाजाही उपलब्ध है। प्रोजेक्ट का एरिया 21,500 वर्ग मीटर और कवर्ड एरिया प्रति फ्लोर एक लाख वर्ग फुट है। सामग्री, वाहनों और यात्रियों को ऊपर नीचे आने जाने के लिए 9 लिफ्ट की सुविधा के साथ सार्वजनिक सुविधाओं के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग ब्लॉक भी बनाया जाएगा। उद्योग संबंधी आपूर्ति के लिए भूतल पर सपोर्ट फैसिलिटी एरिया बनाया जाएगा। विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, सिक्योरिटी के साथ हरियाली युक्त केंपस बनाए जाएगा। 
रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ जीरो डिस्चार्ज कैंपस बनाया जाएगा। साथ ही इस कैंपस में बिजली का एक अलग से सबस्टेशन भी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments