न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 मई । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निर्देशानुसार अंडर-19 आयु वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल सात मई सेे आयोजित किए जाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तरीय ट्रायल सात और आठ मई को अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम, बिचपुरी रोड पर होंगे। इस ट्रायल में यूपीसीए में रजिस्ट्रेशन करा चुके खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। ट्रायल सुबह आठ बजे से होंगे। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अनीस राजपूत से मोबाइल नंबर 8057120689 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments