सर्वाधिक प्रतिस्पर्धात्मक फील्ड फिल्म इन्डस्ट्री- अनूप सोनी



-क्राइम पेट्रोल फेम व सिने स्टॉर अनूप सोनी ने किया स्पाइसी सुगर संस्था के सीजन-3 का शुभारम्भ


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 मई । फिल्म इन्डस्ट्री सबसे अधिक प्रतिस्पर्धात्मक फील्ड है, जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कभी भी कोई भी आपका प्रतिद्वंद्वी बन सकता है। सफलता और पैसा कमाने की इच्छा के अलावा यदि आपमें पैशन न हो तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कभी न सोचें। दरअसल इस फील्ड में एक समय आता ही है, जब आपसे आगे किसी न किसी को पहुंचना होता है। ऐसी परिस्थिति में खुद को संतुलित बनाए रखना और जिस मुकाम पर आप पहुंचे हैं, उस मुकाम को बनाए रखना आसान नहीं होता। सफलता को बरकरार रखना है तो ड्रीमर के साथ प्रैैक्टिकल होना भी जरूरी है। 
स्पाइसी शुगर संस्था के सीजन-3 के उद्घाटन समारोह में क्राइम पेट्रोल फेम व सिने स्टॉर अनूप सोनी ने फिल्म जगत में सफलता की बारीकियों व कठिनाइयों के साथ अपने व्यावसायिक जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को भी साझा किया।
इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कॉफी विद करन की तर्ज पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने सवालों का सिलसिला शुरू किया। अनूप सोनी ने कहा कि अभिनेता नहीं होता तो क्रिमिनल लॉयर बनता। बालिका वधु की प्रत्युषा व सिद्धार्थ की मौत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई।

ससुराल में सालियों संग हुईं खट्टी मीठी बातें
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही एक सदस्या ने सवाल पूछ लिया कि ससुराल में आकर इतनी सालियों के बीच कैसा महसूस कर रहे हैं अनूप सोनी?  सवाल सुनकर अनूप सोनी की शर्मीली हंसी के साथ जवाब मिला बहुत अच्छा। लेकिन इसके बाद जब एक सदस्या ने संबोधन में आदरणीय शब्द का इस्तेमाल किया तो मजाकिया लहजे में सम्मान के साथ उन्होंने कहा कि या तो सालियां मत कहिए या फिर आदरणीण मत लगाइये। इस पर अनूप सोनी की सभी सालियों व स्पाइसी शुगर की सदस्याओं के ठहाके गूंजने लगे। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रंजना बंसल, बबिता चौहान, चांदनी ग्रोवर, पावनी, शिखा जैन, बिन्दु नंदा, राजश्री मिश्रा, शिल्पा माहेश्वरी, शीतल अग्रवाल, स्वाति परसवानी, नीरा थापर, गरिमा मंगल, मिनी डेंग, पूजा ओबराय, रिम्पी जैन, सिमरन, शिल्पा लूथरा, पुष्पा पोपटानी, गरिमा हेमदेव, रानी रल्लन, रेनू लाम्बा, बीना सचदेवा आदि उपस्थित थीं।   


Post a Comment

0 Comments