- प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ की बैठक, सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 मई । लघु उद्योग भारती आगरा ने कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर ज्ञापन सौंपा। उद्यमियों और कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने की पुरजोर मांग उठाई।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल संबंधी फॉर्म पांच ए पर हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर स्वीकृत न होने से कर्मचारी और नियोजक को होने वाली कठिनाई से अवगत करवाया। अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने बताया कि अनेक नियोजक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि से आने वाली समस्याओं से न केवल कर्मचारी हित लाभ से वंचित हो रहे हैं, बल्कि इससे कर्मचारियों में रोष भी पैदा हो रहा है। इसका समाधान शीघ्र ही होना चाहिए। श्रम प्रकोष्ठ के चैयरमेन अभिनव रस्तोगी ने समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फार्म 5 ए (ऑनरशिप डिटेल) और हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर समय पर स्वीकृत न होने के कारण कर्मचारी अपने प्राविडेंट फंड, पेंशन फंड एवं एंपलॉयज डिपॉजिट्स लिंक इंश्योरेंस स्कीम का लाभ नहीं ले पाता है। इसके लिए वह अपने नियोजक को जिम्मेदार मानता है। उसकी केबाईसी स्वीकृत न होने के कारण उसके मन में ईपीएफ का अंशदान जमा न होने का भ्रम उत्पन्न होता है। इस तरह नियोजक एवं कर्मचारी के मध्य एक विवाद का विषय बन जाता है। अधिकारियों ने इसमें आवश्यक सुधार करने का आश्वासन भी दिया।
बैठक में प्रोविडेंट फंड कमिश्नर कुमार अभिषेक, असिस्टेंट कमिश्नर रविन्द्र सिंह, संदीप कुमार, शैलेष अग्रवाल, अरविन्द शुक्ला, संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


0 Comments