-साहित्य साधिका समिति के हरियाली तीज महोत्सव में झूमीं महिला साहित्यकार
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 जुलाई । नन्हीं नन्हीं बुंदिया बरसाए गयौ बदरा। धरती कौ मन हर्षाय गयौ बदरा..काव्य की इस रसधार के मध्य बंूदों के बिखरे मोती चुनने के लिए साहित्य साधिका समिति की जुलाई माह की बैठक तीजोत्सव के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और साहित्य साधिका समिति की संस्थापक रमा वर्मा ‘श्याम’ के न्यू लॉयर्स कॉलोनी स्थित आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
समारोह की अध्यक्ष शांति नागर, मुख्य अतिथि हापुड़ से पधारीं कमलेश फर्रुखाबादी, विशिष्ट अतिथि डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि मधु भारद्वाज, निशि राज, डॉ. सुषमासिंह, रमा वर्मा श्याम और संचालक यशोधरा यादव ने मां शारदे की तस्वीर पर पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निशि राज ने सरस्वती वंदना को स्वर दिए । डॉ. सुषमासिह ने गौरा वंदना एवं शिव वंदना कर भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रखने की सीख भावी पीढ़ी को दी। रमा वर्मा श्याम ने सबका स्वागत किया।
प्रेमलता मिश्रा ने राजस्थानी भाषा में तीज को केन्द्र बिन्दु में रख कर गीत गाया। विजिया तिवारी ने हरियाली तीज पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात अतिथियों ने अपने अपने शब्द नाद से कार्यक्रम में चार चांद लगा कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। द्वितीय सत्र में ढोलक की थाप पर कजरी, मल्हार, गीत, लोकगीत, चूड़ा आदि का रंगा रंग कार्यक्रम हुआ।
डॉ. रेखा कक्कड़, शैलजा अग्रवाल, ललिता करमचंदानी, राजकुमारी चौहान, गीता यादवेंदु, सविता मिश्रा, ज्योत्स्ना सिंह, वीना सिंह, भावना मेहरा, रेनु, डॉ. भावना, अलका अग्रवाल, विकी कथूरिया, पूनम वार्ष्णेय, मीरा परिहार, डॉ. रमा रश्मि, पूजा कालरा और अनीता सिंह भी हरियाली तीज उत्सव में प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
0 Comments