न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 जुलाई। उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियां ताजनगरी में उत्साह और आस्था के साथ शुरू हो गई हैं। इस बार जनकपुरी महोत्सव दयालबाग क्षेत्र में 21, 22, 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
जनकपुरी महोत्सव के सुनियोजित, मर्यादित, अनुशासित और कुशल संचालन के लिए 100 फुटा रोड दयालबाग पर 1, वैभव कुंज में (रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के सामने) जनकपुरी आयोजन समिति का कार्यालय खोला गया।
वैदिक मंत्रोच्चारों संग हवन-पूजन के द्वारा जनकपुरी महोत्सव के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।
पंडित समय लाल पांडेय और पंडित शिवकुमार शास्त्री ने हवन पूजन संपन्न करवाया। इस दौरान राम सिया राम, सिया राम जय जय राम की चौपाइयों के मधुर स्वरों के साथ-साथ जय श्रीराम के नारे रह-रह कर दयालबाग की फिजाओं में गूंजते रहे।
समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप) ने हवन में पूर्णाहुति दी और आरती उतारी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम पूरे आगरा का है। भगवान राम सबके आराध्य हैं। सबको जोड़ कर, सबके साथ, सब की भावना के अनुसार इस आयोजन को बेहद भव्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर भरत शर्मा, मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, उदयवीर सिंह, दिनेश नौहवार, अखिलेश गौड़, अनूप अग्रवाल, पंडित राम चरण शर्मा, सौदान सिंह बघेल, मानसिंह धाकड़, विकास बंसल (लड्डू भाई), मनोज कुमार, गजेंद्र शर्मा, अनिल सेंगर, निशिराज, शीतल अग्रवाल, मीनू सिरोही, बबीता गुप्ता, अर्चना शर्मा, जितेंद्र चौधरी, विशाल सक्सेना मौजूद रहे।
0 Comments