-नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप के विजेताओं को मिले मेडल और शहर के समाजसेवियों का किया गया सम्मान
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अगस्त । प्रतिभा को सम्मान मिला तो चेहरे खिल उठे। वहीं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले शहर के गणमान्यों का भी स्मृति चिन्ह व पौधे प्रदान कर सम्मान किया गया। मौका था स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर, आगरा टीचर्स क्लब व ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह का।
इसमें आगरा के 35 व अन्य स्थानों के लगभग 30 विद्यार्थियों ने बाजी मारी, जिन्हें प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विश्व भर से लगभग 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने लेखन के माध्यम से कलात्मकता व रचनात्मकता का परिचय दिया।
सिटी स्क्वायर होटल खंदारी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अमेरिका से वर्ड हैंडराइटिंग कॉन्टेस्ट के लाइफ टाइम विनर अशोक बत्रा(मेरठ से), विशिष्ठ अतिथि डॉ. चैतन्य जोशी, शिव प्रसाद शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर की निदेशक विनीता मित्तल ने किया। इस अवसर पर स्वास्तिक आध्यात्मिक पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया। शहर के समाजसेवियों में डॉ. मंजु गुप्ता, सुनील खेत्रपाल, डॉ. सोनू मल्होत्रा, ज्हानवी बजाज, नीलू भटनागर, ममता गोयल, रोहित अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, मनीष राय, राधारानी गुप्ता सहित लगभग 40 लोगों को सम्मानित किया गया।
प्रतिभागी इंग्लिश में प्रिंटेड, थॉट, कर्सिव, पैराग्राफ हैंडराइटिंग व हिन्दी में सिम्पल हिन्दी, श्लोक व कविता (पोइम) हैंडराइटिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मण्डल में अशोक बत्रा (लाइफ टाइम विनर वर्ल्ड हैंडराइटिंग प्रतियोगिता), गीत सेनी (आर्टिस्टिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट), अनु गर्ग (नोयडा हिन्दी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट), रूपाली (कैलीग्राफी एक्सपर्ट) थे। संचालन ज्योति शर्मा व श्रुति गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्लोबल स्पेस एकेडमी के दिव्यांशु गर्ग, आगरा टीचर्स क्लब के लव अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, प्रेरणा सिंह, कशिश, शिल्पी आदि उपस्थित थे।
0 Comments