विद्यार्थियों ने की दिमागी कसरत और सजाया रंग बिरंगा संसार



-बोस्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा 06 अगस्त। एक ओर विद्यार्थियों को दिमागी कसरत कराते मशक्कत भरे सवाल थे तो दूसरी ओर कल्पनाओं से भरा रंग बिरंगा संसार था। जिसने बच्चों  से खूब दिमागी कसरत कराई। मौका था बोस्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड का। ब्रेनबी की निदेशक सोनाली खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में एलकेजी से कक्षा नौ तक के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमृत कोर्नीलियस भी मौजूद रहे। 
ड्राइंग एंड कलरिंग, हैंडराइटिंग, सामान्य ज्ञान व मैंटल मैथ सहित चार वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। राइटिंग वर्क किए बिना मैंटल मैथ के सवालों के दिमागी कसरत से हल निकालने थे।



 वहीं ड्राइंग एंड कलरिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं का अनोखा संसार कागज पर उकेरा। सामान्य ज्ञान व हैंड राइटिंग प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सोनाली खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष आगरा से बाहर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व आगरा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ऑफ लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रांतों के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। सात अगस्त को उत्तर भारत व 14 अगस्त को दक्षिण भारत के विद्यार्थियों के लिए ऑन लाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अगस्त माह के अंत में अवार्ड गिविंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments