-गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बलकेश्वर में लगा विधिक जागरूकता शिविर
-मोबाइल तथा इंटरनेट के अनावश्यक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितंबर। गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बलकेश्वर, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मुक्ता त्यागी के निर्देशन में इस शिविर का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में वर्चुअल कोर्ट की न्यायिक अधिकारी ज्योत्सनामणि यदुवंशी, विद्यालय की प्रधानाचार्य चारू पटेल, समस्त शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मोनिका ने किया। छात्राओं ने भारत माता की वंदना कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना मणि यदुवंशी ने उपस्थित छात्राओं को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम लोगों को अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए मुक्ता त्यागी के द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करें। मोबाइल तथा इंटरनेट के अनावश्यक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। मोबाइल का इस्तेमाल शिक्षा के संबंध में किए जाने हेतु प्रेरित किया गया।
मुक्ता त्यागी ने शिविर में बताया कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जो कि जनपद की समस्त तहसीलों एवं जिला मुख्यालय दीवानी न्यायालय, आगरा में आयोजित की जाएगी। इसमें समस्त प्रकार के समनीय वाद, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना से संबंधित वाद एवं ई-चालान जैसे वादों के निस्तारण किए जाएंगे।
0 Comments