न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितम्बर। सात साल के अंतराल पर अयोजित होने जा रहे रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पांच सदस्यीय मेंस टेनिस टीम में आगरा से हनु वर्मा का चयन हुआ है। आम तौर देश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल गेम्स का आयोजन दो सालों में होता है किंतु ओलंपिक, एशियाड के वर्षों को छोड़ दिया जाता है। अत: चार वर्ष के अंतराल पर होता है किन्तु इस बार कोविड के चलते 2015 में केरल में अयोजित नेशनल गेम्स के बाद 2022 में गुजरात में 36 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस बार मेंस लान टेनिस में आठ राज्यों की टीम ने क्वालीफाई किया है। उत्तर प्रदेश की टीम में यश चौरसिया, मान केसरवानी, चिन्मय देव चौहान, हेमन्त कुमार और हनु वर्मा शामिल हैं। यह जानकारी जानकारी यू पी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एडिशनल चीफ सेक्रेट्री नवनीत सहगल और सचिव पुनीत अग्रवाल ने दी। कर्नल उमेश वर्मा के पुत्र हनु वर्मा ने खेलगांव, आगरा में खेलते हुए प्रसिद्ध टेनिस कोच संजय शर्मा से कई वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
0 Comments