न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 अक्टूबर। जिलास्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बीडी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्रीपुरम में किया गया। इसमें तीन दर्जन स्कूल और एकेडमी के 390 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहले दिन जोरदार मुकाबले खेले गए। 20 किलो वर्ग में इकरा, डिंपल, मनीषा, अनुष्का, निखिल और कुश फाइनल में पहुंचे।
इसके साथ ही होली पब्लिक स्कूल, बीडी कान्वेंट स्कूल, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल, सीवीएस पब्लिक, आगरा पब्लिक स्कूल व टीएलसी मार्शल आर्ट अकादमी ने पहले दिन बढ़त बनाई।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का निदेशक डीवी शर्मा व प्रधानाचार्य डा. चंद्रव्रत सारस्वत, श्वेता प्रधान, सिमरन कौर और प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में रूपेश अग्रवाल, आलोक चौधरी, तेजस्वनि चौधरी, कुमकुम चौधरी, अलोक कुमार, हुकुम सिंह और गोपाल कुलश्रेष्ठ, सचिन चौहान ,आकाश शुक्ला
विशाल कुमार,राजा राम , उमेश कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा
सोम्या मिश्रा, अमित अग्रवाल आदित्य, प्रशांत पचौरी, तान्या, अंजलि, इनिका अग्रवाल, महिमा रहे। संचालन रिपुदमन सिंह कोषाध्यक्ष वुशु एसोसिएशन आगरा ने किया।
0 Comments