अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया मेहंदी उत्सव
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 सितम्बर। रानी माधवी (शकुन्तला) और महाराजा अग्रसेन के स्वरूप शिवशंकर अग्रवाल के हाथों में मेहंदी रचने के साथ ही महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। अग्र बंधु समन्वय समिति की सदस्याओं ने मंगल गीत गाए और उत्सवी गीतों पर नृत्य कर मेहंदी उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरान्त सभी सदस्याओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई।
कार्यक्रम का आयोजन महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप के निवास बल्केश्वर शिवपुरी कालोनी पर आयोजित किया गया। मेहंदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली..., मोरनी बागा में बोले..., ये गलिया ये चौबारा... जैसे गीतों पर नृत्य कर खूब झूमी महिलाएं।
महिला इकाई की संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने सभी सदस्याओं का स्वागत किया। संचालन नूतन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला इकाई की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेबी अग्रवाल, रितु गोयल, मीना गर्ग, शिखा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, निशा सिंघल, संध्या अग्रवाल, क्षमा सिंघल, चंचल अग्रवाल, दीक्षा सिंघल, शीतल अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
प्रातः निकली आमंत्रण यात्रा
आगरा। प्रातः अग्रबंधु समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा बल्केश्वर महादेव मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली गई। बल्केशवर व कमला क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा ने भ्रमण कर लोगों को महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीके अग्रवाल, ताराचंद मित्तव, संतोष कुमार गोयल, चंद्रेश गर्ग, रवि अग्रवाल, अमित ग्वाला, समीर नाथ अग्रवाल, सतीश चंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शेखर आदि उपस्थित थे।
0 Comments