न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 सितम्बर। बुधवार से हो रही भारी बारिश के चलते स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा रविवार तक आगरा सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 23 व 24 सितंबर को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके बाद रविवार है। इसलिए स्कूल अब 26 सितंबर को खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद आगरा में अत्यधिक बारिश होने के कारण जलभराव एवं अतिवृष्टि की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आगरा के द्वारा गुरुवार को दिए गए आदेश में जनपद आगरा के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त राजकीय/परिषदीय/कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय/अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्रापत माध्यमिक विद्यालय एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 23 सितंबर और 24 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश में शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों का संपादन किया जाएगा। अब तीन दिन बाद ही विद्यालयों में क्लास लगेंगी।
0 Comments