न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितम्बर। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में खेली गई 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में एकलव्य सपोर्ट्स स्टेडियम के निशानेबाजों का दबदबा रहा। 17 से 24 सितंबर तक हुई प्रतियोगिताओं में शूटर अनुष्का शर्मा ने जूनियर वर्ग की 25 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। वहीं 22 निशानेबाज राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे।
अनुष्का शर्मा ने 25 मीटर सपोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला (आईएसएसएफ) में कांस्य पदक तथा आर्यवर्धन जैन का 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल / रायफल वर्ग में यश जैन, सबर जैन, प्रखर अवस्थी, शिवम शर्मा, जयराजावत, कुहनी थानुआ, वेदान्त गर्ग, शाहिल पूनिया, भूपेन्द्र सिंह, संभवी शर्मा, मो. आरिफ खान, आदित्य चौहान, विवेक त्यागी, वैष्णवी, कर्मवीर सिंह, सूर्यांश यादव तथा 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल पुरुष वर्ग में आदित्य चौहान व दक्ष गौतम का शानदार प्रदर्शन के बाद प्री. नेशनल के लिए चयन हुआ।
वहीं 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में सुयेश यादव, विराट वर्मा, ऋषभ गोयल ने ऑल इंडिया के क्वालीफाई किया। शूटिंग प्रशिक्षक हिमांशु मित्तल ने बताया कि पांच अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली नार्थ जोन प्रतियोगिता तथा 14 से 24 अक्टूबर तक केरला में आयोजित होने जा रही ऑल इण्डिया प्रतियोगिता में यह खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
0 Comments