न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 सितम्बर। सेंड कानरेड इंटर कॉलेज में सीआईईएसएसई रीजनल खो-खो प्रतियोगिता का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में आगरा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एके सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम, उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश, फादर मनीष, क्राइस्ट द किंग टूंडला के प्रधानाचार्य फादर जिप्सन, प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर फादर जिम थॉमस, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के चीफ एडिटर अखिल दीक्षित आदि ने सभी प्रतिभागियों से हाथ मिला कर और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। आयोजन सचिव अरविंदर कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर नॉर्थ, कानपुर साउथ, लखनऊ ए, लखनऊ बी, वाराणसी जोन, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, प्रयागराज आदि टीम में प्रमुख रूप से भाग ले रही हैं। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आगरा और लखनऊ बी के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा 18-0से विजयी रहा। समाचार लिखे जाने तक बाकी के मैच जारी थे।
इस दौरान ज्ञानेंद्र माथुर, हैप्पी शर्मा, यमन दरलामी, धीरज सिंह, अर्जुन कुमार दास, जिला आगरा खो -खो एसोसिएशन के सचिव शकील खान आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं । मैच फ्लडलाइट में खेले जा रहे हैं।
0 Comments