टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद आगरा में मिष्ठान वितरण, चले पटाखे


राजामंडी में राहगीरों को भारतीय टीम की पाकिस्तान पर मिली जीत की खुशी में मिष्ठान वितरित करते समाजसेवी और सिटीजन क्रिकेट क्लब के
सचिव मुईन बाबूजी ।

-छोटी दिवाली पर मिली बड़ी जीत ने खुश कर दिया क्रिकेट प्रशंसकों को 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 23 अक्टूबर । टी-20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दिल की धडक़नें रोक देने वाला मैच खेला गया, जिसे अंतिम गेंद पर भारत ने जीता। विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली। इसमे चार छक्के और छह चौके शामिल थे। अंतिम गेंद पर आर अश्विन ने एक रन लेकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए। छोटी दिवाली के दिन यह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशी थी। आगरा में खूब पटाखे चलाए गए। मिठाई वितरित की गई, तिरंगा लहराकर जश्न मनाया गया।
जिस देश में क्रिकेट का एक धर्म माना जाता हो, वहां पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत क्रिकेट प्रशंसकों को दीपावली का बड़ा तोहफा दे गई। आगरा में राजामंडी साईं मंदिर पर वरिष्ठ सपा नेता, समाजसेवी और सिटीजन क्रिकेट क्लब के सचिव मुईन बाबू ने अपने समर्थकों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर मिष्ठान वितरण कर भारत की जीत की खुशियां मनाईं। मुईन बाबू ने विराट कोहली की पारी को जमकर सराहते हुए कहा कि यह कोहली की विराट पारी है। यह बेहद शानदार है, हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच इसी तरह के मैच खेले जाते हैं, इसी के चलते पूरी दुनिया इन दो देशों के बीच होने वाले मैचों की दीवानी है।


इसके अलावा बल्केश्वर में राहुल उपाध्याय ने, जीवनी मंडी पर सतीश चंद शर्मा (हक्कू भाई) ने, बिचपुरी रोड बैजंती देवी स्कूल के पास इंटक नेता अनिल उपाध्याय ने लोगों को मिष्ठान वितरण किया और पटाखे चलाए। कमला नगर में भी कई जगहों पर लोगों ने पटाखे चलाकर और मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाईं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के घर पर काफी लोगों ने एक साथ मैच देखा और भारत की जीत के साथ ही गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी और मिष्ठान वितरण किया।

Post a Comment

0 Comments