नेताजी के समाजवाद से मजबूत हुए किसान, गरीब और युवा-मुईन बाबू

 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी  मुईन बाबूजी मुलायम सिंह यादव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए।


-सपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था। 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। आगरा से भी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैफई पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा आगरा में भी शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नाई की मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मुईन बाबू ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नेताजी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वह अपने आंसू नहीं रोक सके। मुईन बाबूजी ने कहा कि नेताजी के निधन से सपा के लाखों कार्यकर्ताओं के सिर से जैसे एक पिता का साया उठ गया है। देश के पूर्व रक्षामंत्री समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव पार्टी की नींव थे। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की अनुपस्थिति में हम सभी एकजुट होकर काम करेंगे। अखिलेश जी के हाथ मजबूत करेंगे। नेताजी ने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की। देश की राजनीति में युवा एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद यामीन वारसी, युसूफ सलमानी, सुनील वालमीकि, जमील अब्बासी, मतीन कुरैशी, साबिर अंसारी, जीशान कुरैशी, बाटे अब्बासी, शुएब शेख, राजेन्द्र टाक, मानू, शहजान  कुरैशी, यामीन कुरैशी, विनीत वाल्मीकी और जुबैर सलमानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments