जीजीआईसी नैनाना जाट जनपदीय बालिका वेटलिफ्टिंग चैंपियन बना



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 अक्टूबर। 66वीं जनपदीय  माध्यमिक विद्यालयीय अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग की भारोतोलन प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम पर हुई। जिसमें जीजीआईसी नैनाना जाट की टीम 69 अंकों के साथ विजेता बनी। वहीं गांधी स्मारक इंटर कालेज जैंगारा की टीम 10 अंकों के साथ उपविजेता रही।
इसके अलावा आठ अंकों के साथ मुरारीलाल खत्री गल्र्स इंटर कालेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। चार अंकों के साथ रत्नमुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम चौथे स्थान पर रही। अंडर-17 बालिका वर्ग में शालिनी, तनु, अंजली, अन्नू, राखी, हिमांशी विजेता बनी। अंडर-19 में श्रेया, दीक्षा, सोनम, सृष्टि, दिशा विजेता बनीं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश कान्त सिंह व डॉ.चतुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव  रीनेश मित्तल, चौ. हरपाल सिंह, पंकज शर्मा, सौरभ गुप्ता, राजेश गुप्ता, के.पी.सिंह यादव, पंकज कश्यप, गोविन्द सिंह, विजेन्द्र भारद्वाज, अनिल कुमार, शाहतोष गौतम, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ.अर्चना राणा, कु. संध्या, सपना सिंह, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments