-सेंट पीटर्स कॉलेज में आयोजित किया गया बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट
-व्यापार से सम्बंधित सात प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 अक्टूबर। दलाल स्ट्रीट में पहुंचे तो कई व्यापारी, लेकिन कुछ ने सब कुछ गवां दिया तो कुछ ने पांच लाख के करोड़ों बना दिए। यह दलाल स्ट्रीट थी सेंट पीटर्स कालेज में आयोजित बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट की एक प्रतियोगिता और व्यापारी थे फेस्ट में भाग लेने आए विद्यार्थी। दलाल स्ट्रीट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को वर्च्युअल पांच-पांच लाख रुपये दिए गए। जिन्हें स्टॉक मार्केट में लगाना था। पल-पल पर बदलते कम्पनियों के भाव और नफा नुकसान की जद्दोजहद ने भावी व्यापारियों को बहुत कुछ सिखाया।
फेस्ट का शुभारम्भ मेजर जनरल राजेश कुन्द्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू कोरिया व कॉमर्स वर्ग के विभागाध्यक्ष मनीष मगन भी मौजूद थे। विद्यार्थियों को मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च करने से लेकर उसके प्रचार प्रसार तक की तकनीकि जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही सात प्रतियोगिताएं (द बी टेंक, पैक्जीलेंस, दलाल स्ट्रीट, नेशन नेगोसिएशन, बेटल ऑफ विट्स, वॉच द इंक, रॉक बैंड) आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने शेयर मार्केट, प्रोडक्ट लांचिंग, मार्केटिंग से लेकर व्यापार जगत की हर बारीकी की परीक्षा दी और कुछ नया सीखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेंट फैलिक्स के प्रिंसीपल फादल डोमनिक, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर थैलिस्टिक, डॉ. एपी एंटनी, मॉरीन मिरिन्डा, वर्तिका, नीलम मल्होत्रा, अनुराग खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
जब प्रतिभागियों के बीच पहुंचे सेठ जी...
आगरा। सेठ जी के रूप में जब एक विद्यार्थी अतिथियों और प्रतिभागियों के बीच पहुंचा तो माहौल रोमांच से भर उठा। हर कोई सेठ जी के साथ सेल्फी लेना चाहता था, डांस करना चाहता था। उद्देश्य धोती पहने और तोंद निकले, मसाला चबाते पुराने जमाने के सेठ जी की छवि को बदल सूट-बूट बाले और पढ़े लिखे सेठ की छवि दर्शा कर विद्यार्थियों के व्यापार के प्रति प्रोत्साहित करना था।
वॉच द इंक में प्रतिभागियों ने
दिखाई अपनी कल्पनाशीलता
आगरा। वॉच द क प्रतियोगिता में 150 मिनिट के समय में से समय देकर स्टोरी राइटिंग के लिए टॉपिक के शब्द खरीदने थे। आईपीएल की तरह शब्द खरीदने के लिए बोली लगी। तीन शब्द खरीदने के बाद जिस प्रतिभागी के पास जो समय बचा, उसमें उसे उन शब्दों का प्रयोग करके कहानी लिखनी थी।
25 स्कूलों के 700 से अधिक
विद्यार्थियों ने लिया भाग
आगरा, 07 अक्टूबर । कामर्स वर्ग के विभागाध्यक्ष मनीष मगन ने बताया कि बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट में मंडल के 25 स्कूलों के लगभग 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें आगरा सहित झांसी, अलीगढ़, मथुरा, भरतपुर, फिरोजाबाद के विद्यार्थी रहेंगे। किसी प्रोफेशनल के सहयोग के बिना आयोजन में सेंट पीटर्स के कॉमर्स वर्ग 11वीं व 12वीं के 170 विद्यार्थियों की छह माह की मेहनत थी। जिनमें मुख्य हार्दिक महाजन, देवांग अग्रवाल वंश चावला, प्रगुन अग्रवाल, काव्य गुप्ता, युग गुप्ता, सूर्यांश जैन, कामिल नायर, आद्विक नागिया, आर्यन शर्मा, मौहम्मद अली, प्रखर मित्तल, देव खन्ना, देवांश, रौनक, अर्नव, वंश, कार्तिक, हर्ष आदि थे।
C
0 Comments