न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 नवम्बर। बरेली में पांच और छह नवंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश ओपन सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर-बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा ओवर ऑल उपविजेता रहा। आगरा के खिलाडिय़ों ने 20 स्वर्ण, छह रजत सहित कुल 26 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
इन खिलाडिय़ों का आगरा पहुंचने पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में दयालबाग स्थित स्वामीबाग स्कूल के प्रांगण में स्वागत और सम्मान किया गया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि स्वर्ण पदक अविरल श्रीवास्तव, माधव गौतम, प्रदीप गौड़, उदय शर्मा, मंत्रा शर्मा, आयुष्मान सिंह, आदित्य गुप्ता, दक्ष प्रताप सिंह, रायदीप वर्मा, सौरभ, पारस कुमार, अमन कुमार, आशू सक्सेना, ईशान्त, सुदर्शन देवनाथ, सुखवीर सिंह व कबीर खान, हर्षिता गुप्ता,तनीषा अग्रवाल और दिव्या वर्मा ने जीते।
वहीं रजत पदक अक्षय विश्वकर्मा, शब्द स्वरूप सिंह, चैतन्य वर्मा, कृष दिवाकर व तेजस गोस्वामी और अंजली मिश्रा ने जीते। इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर पंकज शर्मा थे।
सभी पदक विजेताओं को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी बाग़ हायर सेकेन्ड्री स्कूल के उप प्रबंधक कुंवरपाल सिंह राना और समाज सेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल थीं।
0 Comments