-कल होगा 11 निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 नवंबर। मित्तल परिवार के सहयोग से हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति द्वारा आज शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर 11 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह किया जाएगा।
विवाह समारोह के अंतर्गत गुरुवार शाम कमला नगर एफ ब्लॉक स्थित सद्भावना पार्क पर मेहंदी उत्सव एवं महिला संगीत का मांगलिक समारोह आयोजित किया गया। शिल्पी, निशा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, नीलम, पिंकी जैसवाल, दिव्या, श्वेता, रंजना, पूनम गुप्ता और कुंती सहित सभी 11 बेटियों के हाथों पर शगुन की मेहंदी रचाई गई।
इस दौरान ढोलक की थाप पर मंगल गीतों, नृत्य प्रस्तुतियों, सामूहिक डांडिया नृत्य और रंजना सक्सेना की सशक्त भूमिका के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक ने समारोह में चार चांद लगा दिए। हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक श्रीमती ममता सिंघल और कविता गर्ग ने संचालन किया। मुख्य आयोजक श्रीमती आशा मित्तल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता चौहान, मिथिलेश मित्तल, मीरा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, संगीता श्रीवास्तव, चारू पटेल, विनीता सुगंधी, कुसुम अग्रवाल, रचना मित्तल और प्रियंका मित्तल अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस दौरान मुख्य आयोजक अशोक मित्तल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, महेश जौहरी, राकेश अग्रवाल, विक्की गर्ग, विनय वर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद्र मांगलिक, चारू अग्रवाल, हरेश चंद्र मित्तल, अखिल मित्तल, निखिल मित्तल, डौली अग्रवाल, मित्तल परिवार से सतीश मित्तल, अनिल मित्तल, विनय मित्तल, शेखर मित्तल, प्रदीप मित्तल, एमएल गर्ग, हिमांशु गर्ग और पवन बाबा भी उपस्थित रहे।
0 Comments