इस्कॉन मंदिर में शालिग्राम जी की चढ़ी लगुन, एकादशी को होगा विवाह



-देवउठनी एकादशी को तुलसी को ब्याहने बैंड बाजों संग पहुंचेंगे शालिग्राम जी

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 नवम्बर। आज इस्कॉन मंदिर में मंगल गीतों संग श्रीहरि के स्वरूप शालिग्राम जी की लगुन चढ़ाई गई। वर-वधु पक्ष के रूप में श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ इस मंगल कार्य को पूर्ण किया। देव उठनी एकादशी, चार नवम्बर को शालिग्राम जी तुलसी को ब्याहने ढोल नगाड़ों संग आएंगे। पांच नवम्बर को विदाई होगी।
वर पक्ष (शालिग्राम जी) के परिजन के रूप में नवल शर्मा व पूनम शर्मा और तुलसी जी के परिजन के रूप में अनुराग बंसल व सपना बंसल मौजूद थे। परम्परागत तरीके से शालिग्राम जी के तिलक कर व उपहार देकर लगुन के मंगल कार्य सम्पन्न हुआ। मंगल गीतों संग मंजीरे और मृदंग पर भक्तिमय संगीत पर भक्तजन आनन्द में डूबे नजर आए। देवउठनी एकादशी को सुबह 10 बजे मुगल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से शालिग्राम जी की बारात धूमधाम के साथ इस्कॉन (श्रीजगन्नाथ मंदिर) मंदिर, रश्मि नगर पहुंचेगी। झूमते गाते सैकड़ों बाराती बने भक्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। जहां विवाह की सभी रस्मों के साथ यह शुभ कार्य सम्पन्न होगा। पांच नवम्बर को विदाई होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर, आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप दास, राहुल बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, शैलेन्द्र, स्वाती, आशु मित्तल, संजीव मित्तल, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments