न्यूज़ स्ट्रोक
अगरा, 04 नवंबर। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज आगरा ने नाप्सा इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के ख़िताबों पर कब्जा जमा लिया है।
होली पब्लिक स्कूल में आयोजित नाप्सा इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंट कॉनरेड्स की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में होली पब्लिक स्कूल को पराजित किया। दोनों ही फाइनल होली पब्लिक और सेंट कॉनरेड्स के बीच खेले गए।
बालक वर्ग के फाइनल में सेंट कॉनरेड्स ने होली पब्लिक को 41-28 से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में सेंट कॉनरेड्स ने होली पब्लिक स्कूल को ही कड़े संघर्ष में 22-17 से हराकर खिताब जीता। बालक वर्ग में सेंट पीटर्स और बालिका वर्ग में सेंट क्लेयर्स तीसरे स्थान पर रहे।
0 Comments