न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 दिसंबर। भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में आगरा के 22 वर्षीय क्रिकेटर ध्रुव जूरैल ने अपने बल्ले से ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि सब दंग रह गए।
मंगलवार से उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम दिमापुर में शुरू हुए मुकाबले में यूपी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जूरैल ने तबाही मचा दी। ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मैच में उतरे ध्रुव पहले दिन 194 रन पर नाबाद लौटे। इसके बाद बुधवार सुबह ध्रुव ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। ध्रुव 329 गेंद में 249 रन बनाकर रन आउट हुए। इसमें 26 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश में 4 विकेट के नुकसान पर 511 रन बना लिए थे।
रणजी ट्रॉफी में ध्रुव का यह पहला शतक है, जिसे उन्होंने डबल में कन्वर्ट कर दिया। इससे पहले 5 मैचों की 7 ईनिंग में 158 रन बनाये थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
ताबड़तोड़ ठोक डाले रन
पहले दिन ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 276 गेंदों में 20 चौके-2 छक्के के साथ नाबाद 194 रन ठोक डाले थे। इसके बाद आज सुबह अपना दोहरा शतक पूरा किया। 329 गेंद में 249 रन बनाए।
रह चुके हैं अंडर 19 टीम के उप-कप्तान
आगरा उत्तर प्रदेश में जन्मा ये बल्लेबाज इंडिया के लिए अंडर 19 खेल चुका है। वह अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल उन्हें आईपीएल के लिए चुना था, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
लंबी साझेदारी
मैच की बात की जाए तो ध्रुव के साथ माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 172 गेंदों में 10 चौके-एक छक्का ठोक 107 रन बनाए। ध्रुव और माधव के बीच पहले विकेट के लिए 247 रन की भागीदारी हुई। इसके बाद रिंकु सिंह के साथ ध्रुव ने 213 रन की भागीदारी की। रिंकू सिंह समाचार लिखे जाने तक 125 रन पर नाबाद थे।
बनना चाहते हैं अगला एमएस धोनी
ध्रुव जूरैल 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं।
![]() |
ध्रुव अपने कोच परविंदर यादव के साथ ( फाइल फोटो) |
कोच परविंदर यादव ने कहा, दिमाग में चल रहा था 300 का स्कोर
सदर बाजार स्थित स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने वाले ध्रुव के कोच परविंदर यादव ने बताया कि कल 194 रन नाबाद रहने के बाद शाम को उनसे बातचीत में ध्रुव ने कहा कि वह लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। परविंदर ने कहा कि वह धैर्य से खेले और अगर 200 रन पूरे हो जाए तो फिर नजर 300 पर बनाए। ध्रुव ने ऐसे ही खेल दिखाया लेकिन 249 रन बनाकर रन आउट हो गए।
आगरा के खेल जगत में जश्न
रणजी ट्रॉफी स्तर पर धूप की इस दोहरे शतक की पारी को लेकर स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में जश्न का माहौल है। आगरा के क्रिकेट जगत ने भी ध्रुव और उनके कोच को बधाई दी।
0 Comments