न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 दिसंबर। सतरंगी पुष्पों से सजा श्याम बाबा का डोला। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों पर श्याम बाबा के भजनों की बिखरती स्वरलहरियां और डोले के आगे हाथों में पवित्र निशान लिए झूमते गाते सैकड़ों श्रद्धालु। अचल भवन से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा भक्ति और श्रद्धा संग भव्य निशान यात्रा निकाली गई। मंदिर में श्याम बाबा को समिति द्वारा स्वर्ण कुंडल अर्पित किए गए। इसमेंं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।
निशान यात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने श्याम बाबा की आरती कर किया। यात्रा दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर पहुंची, जहां खाटू नरेश की आरती कर भक्तों द्वारा निशान अर्पित किए गए। कलकत्ता के कारीगरों द्वारा भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अनूप गोयल आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, संदीप मित्तल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments