आगरा : विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम घोषित, मयंक तिवारी बने कप्तान



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 फरवरी। आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कीठम आगरा में बुधवार को डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया। विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि शिविर के बाद विवि की क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया। समापन के मुख्य अतिथि आनंद कुमार (डिप्टी डायरेक्टर) समाज कल्याण, विभाग रहे। 
टीम इस प्रकाश है: मयंक तिवारी (कप्तान) (आगरा कॉलेज) शांतनु श्रीवास्तव (उपकप्तान) (कृष्णा कॉलेज, बमरौली कटारा), उमेश (बीएसए कॉलेज), जयवीर (केआर कॉलेज), सोनू (छलेसर कैंपस), शुभम शर्मा (आरबीएस कॉलेज), गुलशन चाहर (महाराणा प्रताप कॉलेज), आर्यन रावत (आगरा कॉलेज), अमन दास पटेल (कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा), फैयाज यूनिस (एसआरएएमपी), ज्ञानेंद्र (केआर कॉलेज), मयंक शर्मा (आरबीएस कॉलेज), सतीश ठाकुर (सी इंपैक्ट कॉलेज), शाहरुख (कृष्णा कॉलेज), अनुपम (छलेसर कैंपस), राजशेखर (आगरा कॉलेज, आगरा)। टीम के चयन में डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. आनंद टाइटलर, डॉ. मनीष शुक्ला, सर्वेश भटनागर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चयनकर्ता के रूप में सहयोग प्रदान किया। 
इस अवसर पर मनीष गुप्ता, रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा, डॉ. विशेष राजपूत, डॉ. भावना अग्रे, कपिल जैन आदि भी मौजूद रहे। चयनित टीम कल 24 फरवरी उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु कुरुक्षेत्र विवि के लिए प्रस्थान करेगी। टीम 24 फरवरी को उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु कुरुक्षेत्र विवि के लिए प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments