![]() |
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथिगण। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा 28 फरवरी। स्टार नेक्स्ट बैजन्ती क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली गयी अंडर-12 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया, जिसमें गोयनका चाहर एकेडमी ने स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट एकेडमी को 94 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टॉस जीतकर गोयनका चाहर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवरों में दो विकेट खोकर 237 रन बनाए। आयुष सोलंकी ने नाबाद 122 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। प्रथम ने नाबाद 78 रनों का योगदान दिया। स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रिंस एकनौरिया ने एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार नेक्स्ट बैजन्ती क्रिकेट एकेडमी की टीम 26.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 143 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सचिन ने सर्वाधिक 57 और सिद्धार्थ एकनौरिया ने 29 रन बनाए। गोयनका चाहर एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य शर्मा ने सर्वाधिक 3, राजा और सौरभ चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच आयुष सोलंकी रहे। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर आदित्य यादव, बेस्ट बैटर प्रथम तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रिंस एकनौरिया रहे। प्रोत्साहन अवार्ड सचिन त्यागी को मिला।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि भगवान शर्मा, श्रवण कश्यप, राजेश अग्रवाल, रवि सोलंकी, सुमित शर्मा, तपेश शर्मा, राम राजपूत, आकाश कौशिक और गुड्डू अवस्थी उपस्थित रहे।
0 Comments