-राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा 23 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा सिंधु नगरी रजत जयन्ती महोत्सव
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 फरवरी। राष्ट्रीय सिंघी महासंघ द्वारा इस वर्ष 23 मार्च को 25वां सिंधु नगरी रजत जयन्ती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें शहर की लगभग 40 पंचायतों सहित टूंडला व फिरोजाबाद की कमेटियां हिस्सा लेंगी। इस वर्ष का आकर्षण शहीद हेमू कालानी के शताब्दी वर्ष एवं सिंधु नगरी के रजत जयन्ती आयोजन पर शहीद हेमू कालानी का जीवन चरित्र मुम्बई के कलाकारों द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में मंचित किया जाएगा।
बल्केश्वर महादेव मंदिर से लेकर वॉटर वर्क्स तक शहीदों के नाम से तोरण द्वार बनाए जाएंगे। विद्युत सजावट होगी।यह जानकारी जयपुर हाउस स्थित स्मृति भवन में राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के अध्यक्ष महेश सोनी व महासचिव मनोहर लाल हंस ने दी।
उन्होंने बताया कि घाट पर भगवान झूलेलाल का भव्य फूल बंगला एवं भंडारे का आयोजन होगा। सिंधु नगरी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि इंदौर के सांसद शंकरलाल लालवानी होंगे। वहीं आगरा की एक समाजसेविका को सिंधु रतन व पांच समाज सेविकों को सिंधु गौरव से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक श्याम भोजवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, खेमचंद तेजानी, सुशील नोतनानी, रामचंद हंसानी, राजा सुखनानी, कमल जुम्मानी, हर्षिल भोजवानी नंदलाल आसवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, राजू खेमानी आदि उपस्थित थे।
0 Comments