शाही धूमधाम से निकली शिवजी की बरात, भोले के जयकारों से गूंज उठा शहर



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 फरवरी। नंदी पर सवार हाथ में त्रिशूल लिए, भूत प्रेतों की टोली संग पार्वती को ब्याहने के लिए मंदिर परिसर से जैसे ही शिवजी की बारात निकली हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। भवूती लटेपे, मुंडों की माला पहने दूल्हा बने शिवजी के स्वरूप को देखने के लिए हर श्रद्धालु ललायित था। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों संग 15 आकर्षक झांकियां के साथ जोगी समाज द्वारा श्रीयोगेश्वर माता महाकाली मंदिर, जोगीपाड़ा, शाहगंज से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित ने फीता काटकर व शिव पार्वती की आरती कर किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विध्नविनाशक भगवान गणपति, उसके बाद रुद्रांश हनुमान जी रथ पर विराजमान थे। नव दुर्गा के नौ स्वरूपों, समाधी में लीन महादेव और शिवपार्वती की झांकी ने भी भक्तों का मन मोह रही थी। मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई झांकी सोरों कटरा, साकेत कॉलोनी, शिवाजी नगर, रामनगर पुलिया, पृथ्वीनाथ फाटक में भ्रमण करते हुए पुन: शाहगंज स्थित महाकाली मंदिर पहुंची। सोरों कटरा में खंडेलवाल व यादव समाज ने व पृथ्वीनाथ फाटक पर योगी समाज ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगी समाज के संरक्षक, अध्यक्ष ब्रह्मचंद गोस्वामी, पवन कुमार, राजेश, महेश चंद, नीरज गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, हरिग्यान, ब्रजमोहन, शिवभोले, सुनील करमचंदानी आदि मौजूद थे।

 बल्केश्वर में भी रही शिव बारात की धूम




वहीं बिल्वकेश्वर महादेव की बारात शाम को बल्केश्वर स्थित साईं मंदिर से निकाली गई। बारात में बिल्वकेश्वर महादेव को भव्य तरीके से सजाया गया था। इस बारात में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही कई झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रहीं। हुई। लोग बारात में झूम रहे थे। ऐसा लगा कि जैसे स्वयं भोलेनाथ बारात में शामिल हों। बारात में बैंड बाजे के साथ शिव परिवार की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। बिल्वकेश्वर महादेव की बारात में मंदिर के महंत और तमाम समाजसेवियों के साथ उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौजूद रहे।

राजेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि महोत्सव निकाली शोभा यात्रा 
वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर आगरा के प्रसिद्ध राजेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर से  बाबा भोलेनाथ की बारात और भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। महोत्सव समिति के अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा में शिव परिवार, राम दरबार, श्रीकृष्ण जी की झांकी शामिल रहीं। तो वहीं अघोरी साधुओं और काली माता की सजीव झांकी के स्वरूप पूरे यात्रा मार्ग में आकर्षण का केंद्र बने रहे । 
शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह एवं बाह के पूर्व विधायक मधुसुदन शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा राजेश्वर महादेव मंदिर उत्तर प्रदेश का पहला मंदिर है। जिसके ऊपर स्वर्ण कलश स्थापित है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ठ ने आये हुए सभी शिव भक्तों का अभिनंदन व स्वागत किया। शिव बारात का मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत एवं पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से संयोजक विक्रांत पाराशर, पंकज तिवारी, पार्षद जगदीश पचौरी, सत्य प्रकाश रावत, विनय पचौरी, जयन्ती उपाध्याय, विनोद तिवारी, बन्टी ठाकुर, जितेन्द्र रैपुरिया, राजेश धाकरे, मोनू पंडित, कंचन राजपूत, ओम पंडित, लोकेश पलिया, लक्की दीक्षित, अजय शर्मा, रोहित पचौरी, राहुल पचौरी, सुमित मुदगल, अनुज शर्मा, राजू गोस्वामी, देवेश कटारा, मीडिया प्रभारी आशीष पाठक एवं शिवभक्त उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments