![]() |
मैन ऑफ द मैच क्रिश कश्यप |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 फरवरी। जिला ओपन लीग चैंपियनशिप में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने अवंतीबाई क्रिकेट एकेडमी (एसीए) को 73 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले गए इस मैच में एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 171 रन बनाये। टीम की ओर से लक्ष्य राठौर ने 44 रन, उत्कर्ष सिंह ने 42 रन और जीतू कश्यप ने 22 रनों का योगदान दिया। एसीए की ओर से दीपक राजपूत ने चार, मनीष ने दो तथा निखिल और राज सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले गए इस मैच में एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 171 रन बनाये। टीम की ओर से लक्ष्य राठौर ने 44 रन, उत्कर्ष सिंह ने 42 रन और जीतू कश्यप ने 22 रनों का योगदान दिया। एसीए की ओर से दीपक राजपूत ने चार, मनीष ने दो तथा निखिल और राज सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीए की टीम क्रिश कश्यप की घातक गेंदबाजी के सामने 98 रन पर ढेर हो गई। दीपक राजपूत और रूपेन्द्र सोलंकी ने 31-31 रन बनाए। आरबीएस की आरे से क्रिश कश्यप ने सात ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये। इसके अलावा रवि भट्ट ने तीन, जीतू कश्यप ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैन आफ द मैच क्रिश कश्यप को घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग असीम पाल और वकार अहमद ने की।
इस अवसर पर डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, अतुल सोलंकी, अनीस राजपूत, रजत कुशवाह दीपू पाण्डे, अश्वनी सागर, विवेक यादव, राजेन्द्र जलाल नेगी आदि उपस्थित रहे। कल दूसरा सेमीफाइनल विपिन अवस्थी और स्प्रिंडल एकेडमी के मध्य प्रात: 9 बजे से खेला जायेगा।
0 Comments