मधु भारद्वाज की पुस्तक 'आगरा की समृद्ध विरासत' पर विद्वानों ने की चर्चा


नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा सभा के पुस्तकालय भवन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज की पुस्तक 'आगरा की समृद्ध विरासत' पर आयोजित चर्चा में सहभागिता करते केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. सोम ठाकुर, डॉ. मधु भारद्वाज, डॉ. राजेंद्र मिलन एवं अन्य।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 फरवरी। नागरी प्रचारिणी सभा आगरा के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज की पुस्तक आगरा की समृद्ध विरासत पर सोमवार शाम नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय भवन में विद्वत जनों ने चर्चा की।
पुस्तक में रांगेय राघव, डॉ. रामविलास शर्मा, अमृतलाल नागर, बाबू गुलाबराय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पद्मश्री गोपालदास नीरज, डॉ. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी, राजेंद्र यादव, पंडित श्रीराम शर्मा, रानी सरोज गौरिहार समेत ताजनगरी के 23 महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व को रेखांकित किया गया है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सोम ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक से महापुरुषों के जीवन और विचारों से नई पीढ़ी को सार्थक जीवन की सीख और दिशा मिलेगी। 
मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह पुस्तक आगरा के गौरवशाली अतीत को सहेजने एवं वर्तमान को आगे बढ़ाने के प्रयास में स्तंभ सिद्ध होगी। लेखिका और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज ने अपनी पुस्तक की रूपरेखा रखते हुए कहा कि आगरा की विरासत स्वतंत्रता सेनानियों और साहित्यकारों से समृद्ध है। इन सबने आजादी की लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभाई।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, डॉ. रमेश चंद शर्मा, डॉ. राजेंद्र मिलन, रमेश पंडित, हरिमोहन कोठिया, पूर्व मंत्री सीपी राय, पूर्व प्राचार्य डॉ. मनोज रावत, सुनयन शर्मा और संजय गुप्त ने भी चर्चा में भाग लेते हुए पुस्तक की भूरि भूरि सराहना की। 
हरीश चिमटी ने संचालन किया। नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. विनोद माहेश्वरी, डॉ. वेद भारद्वाज, अशोक अश्रु,  पवित्रा अग्रवाल, अनिल शर्मा, डॉ. आभा चतुर्वेदी, डॉ. माधवी कुलश्रेष्ठ, विजया तिवारी, नूतन अग्रवाल और कुमार ललित भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments