![]() |
| लाडी लोहाणा सिंधी पंचायत समिति का होली मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोग। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 मार्च। लाडी लोहाणा सिंधी पंचायत समिति का होली मिलन समारोह श्री कृष्ण गौशाला के सत्संग हाल में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ने समाज बंधुओं व मातृशक्ति को होली की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके परिवारों में सुख शांति और उन्नति की कामना की। देवनानी ने बताया के लाड़ी लोहाना समाज स्वामी लीलाशाह महाराज के उपदेश अनुसार विगत 65 वर्षों से समाज की एकता, उन्नति के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि लाड़ी लोहाणा समाज के बाहुल्य वाले क्षेत्रों में प्रांतीय अध्यक्षों की संस्तुति पर इन कार्यों के लिए गठित समितियों द्वारा यह मदद की जाती है।
कार्यक्रम में योगी रुद्रनाथ, सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी,अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, जयरामदास होतचंदानी ने इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का स्वागत किया। कई कर्मठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जय झूलेलाल म्यूजिकल गुरूप के मनमोहक प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अलावा लाड़ी लोहाणा पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष नारायणदास पारवानी, आगरा महानगर अध्यक्ष राज कोठारी,वासदेव आडवानी, रूपचंद धनवानी,नरेश देवनानी,जय प्रकाश केशवानी,अशोक कोडवानी, मथुरा पंचायत के सुनील पंजवानी इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


0 Comments